रायपुर : राष्ट्रीय किसान नेता राकेश टिकैत ने आज हीरापुर बिजली ऑफिस स्थित भारतीय किसान यूनियन प्रदेश कार्यालय का उद्घाटन किया। इस दौरान टिकैत ने कहा कि जब किसान धान बेचने बाजार में जाता हैं तो सस्ते रेट में बिकता है। इसलिए देश में एमएसपी गारंटी कानून चाहिए। अगर सरकार एमएसपी गारंटी कानून बनाएगी तो किसानों के धान और अनाज का उचित मूल्य मिल पाएगा।
किसान नेता राकेश टिकैत ने सरकार को घेरते हुए कहा कि धान का बोनस देकर किसानों का भला नहीं होने वाला हैं। उन्होंने कहा कि किसानों के मुद्दे पर सरकार से बातचीत करेंगे, बात नहीं बनी तो रायपुर में ट्रैक्टर मार्च दिखेगा। राकेश टिकैत इन दिनों छत्तीसगढ़ के अलग-अलग जिलों का दौरा कर रहे हैं।
मीडिया से चर्चा में टिकैत ने कहा कि हमें कई जिलों में जाने नहीं दिया गया। हमारे साथियों को चिट्ठी आई, जिसमें लिखा अंदर माओवादी है, वहां आप जा नहीं सकते। पुलिस ने भी हमें जाने नहीं दिया। हम हालात जानने के लिए जाना चाहते थे, लेकिन जाने नहीं दिया। टिकैत ने राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि यहां माइनिंग ज्यादा हो रही है, जंगल काटे जा रहे हैं।
यहां पॉल्यूशन डिपार्टमेंट है, लेकिन यहां के डस्ट दिखाई नहीं देता और झड़ते गांव दिखाई नहीं देते। कटते जंगल दिखाई नहीं देते, लेकिन किसानों को, गांव वालों को दिखाई देते हैं। यहां उनकी जमीन सेफ नहीं है, तो वे आंदोलन करते हैं, तो उनके टूटी हुई झोपड़ी दिखाई देती है। अपने गांव टूटते हुए दिखाई देते हैं, लेकिन सरकार को दिखाई नहीं देता, जहां आंदोलन चल रहा है।
राष्ट्रीय किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि, बस्तर के नगरनार स्टील प्लांट को सरकार ने ही लगाया और अब सरकार ही बेच रही है। किसान इसी का विरोध कर रहे हैं। किसानों की मांग है कि इस प्लांट में उनके लोगों को नौकरी दी जाए। यदि प्लांट को प्रॉफिट के लिए बेचा जा रहा है तो उसमें जितना प्रॉफिट होगा उसका कुछ हिस्सा यहां के किसानों को भी दिया जाए।
राकेश टिकैत ने कहा कि, निजीकरण के विरोध में अब तक यहां ट्रैक्टर मार्च नहीं निकला है। यदि ट्रैक्टर मार्च निकलता है तो यह आंदोलन दिल्ली से जुड़ जाएगा। राकेश टिकैत ने कहा कि, बस्तर के सारे गांव के लोग ट्रैक्टर लेकर पहुंचे और विरोध करें।