बिजनौर :- नायब तहसीलदार ने सरकारी आवास में आत्महत्या कर ली. घटना बुधवार की सुबह 10 बजे की है. कुछ ही देर पहले वह दूसरे जिले से लौटे थे. परिवार के लोग उन्हें गंभीर हालत में लेकर अस्पताल पहुंचे. वहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. घटना के पीछे का कारण गृह क्लह बताया जा रहा है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
जिले के गंज में तैनात नायब तहसीलदार राजकुमार ने पारिवारिक झगड़े के कारण सरकारी आवास में आत्महत्या कर ली. काफी देर तचतक उनके कमरे से बाहर न निकलने पर परिजन उन्हें आवाज देते रहे. इसके बाद खिड़की से देखा तो वह लहूलुहान पड़े थे. आनन-फानन में परिजन उन्हें लेकर निजी अस्पताल पहुंचे.
वहां कुछ देर के इलाज के बाद उनकी मौत हो गई. घटना की जानकारी के बाद पुलिस के अलावा तमाम प्रशासनिक अफसरों ने मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल की एसपी सिटी संजीव बाजपेयी ने बताया कि इलाज के दौरान नायब तहसीलदार की मौत हो गई. पुलिस घटना से जुड़े सभी पहलुओं की जांच कर रही है.
