मुजगहन:-
कभी शांत और प्रगतिशील कहे जाने वाले मुजगहन गांव में अब अपराध की गूंज सुनाई दे रही है। ताजा मामला शंकराचार्य इंजीनियरिंग कॉलेज के कैंपस का है, जहां दिनदहाड़े लोहे की सामग्री चोरी कर ली गई। चौंकाने वाली बात ये है कि इस घटना में गाँव के नाबालिग लड़कों के एक गिरोह का नाम सामने आ रहा है—जिसमें सरपंच का भतीजा भी शामिल बताया जा रहा है।गाँव के लोगों में डर और आक्रोश है। सवाल यह उठ रहा है कि क्या अब शिक्षण संस्थान भी सुरक्षित नहीं बचे?
लेकिन यही एक घटना नहीं है जो मुजगहन की तस्वीर को धुंधला कर रही है। गांव में स्थित Indus World School, जो वर्षों पहले बच्चों की चहचहाट से गुलजार था, अब खंडहर में तब्दील हो चुका है। खिड़कियां, दरवाजे, टाइल्स — सब कुछ उखाड़कर ले जाया गया। लोग बताते हैं कि गाँव के कई बच्चे नशे की चपेट में हैं, और नशे की लत पूरी करने के लिए ये चोरी की वारदातें आम होती जा रही हैं।

इसी बीच सरपंच के पति राकेश टंडन पर भी गंभीर आरोप लगे हैं। ग्रामीणों के अनुसार, शिव मंदिर निर्माण के नाम पर गाँव की चारागाह भूमि पर अवैध कब्जा किया गया। वहीं, शहर से आए व्यावसायिक लोगों को रास्ता रोकने की धमकी देकर जबरन वसूली की जा रही है। आरोप यह भी है कि नाले और घास की जमीन पर कब्जा कर निर्माण सामग्री डंप कर दी गई है।
क्या प्रशासन अब भी चुप रहेगा
ग्रामीणों ने प्रशासन से सख्त कार्रवाई की माँग की है। साथ ही यह सवाल भी उठाया है कि क्या इन आरोपों की निष्पक्ष जांच होगी? और क्या गाँव के नाबालिग बच्चों को नशे और अपराध से बचाने के लिए कोई सार्थक पहल होगी?

कभी आदर्श कहे जाने वाले इस गाँव में अब डर का साया है।
क्या मुजगहन फिर से एक मिसाल बन पाएगा या यह अपराध की दलदल में और गहरे डूब जाएगा?