ब्रिटेन :- एक पाकिस्तानी मूल के डॉक्टर पर गंभीर आरोप लगे हैं। ब्रिटेन के टेमसाइड जनरल हॉस्पिटल में कार्यरत डॉ. सुहैल अंजुम पर यह आरोप लगा है कि वह एक मरीज की गॉल ब्लैडर सर्जरी को बीच में छोड़ दिया। इतना ही नहीं वह पास के दूसरे ऑपरेशन थिएटर में जाकर नर्स के साथ शारीरिक संबंध बनाते हुए पकड़े गए।
नर्स के साथ आपत्तिजनक स्थिति में मिला डॉक्टर
आपको बता दें कि यह मामला सितंबर 2023 का है, लेकिन अब मैनचेस्टर मेडिकल ट्रिब्यूनल में इसकी सुनवाई के दौरान पूरी घटना उजागर हुई है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, डॉ. अंजुम उस सुबह पांच सर्जरी में शामिल हुए थे। तीसरी सर्जरी के वक्त उन्होंने सहकर्मियों से कहा कि वे एक कम्फर्ट ब्रेक ले रहे हैं। उनकी जगह एक एनेस्थेटिक नर्स को मरीज की देखरेख के लिए छोड़ दिया गया। इसी दौरान वे पास के एक ऑपरेशन रूम में गए, जहां वे एक नर्स के साथ आपत्तिजनक स्थिति में मिले।
मरीज को छोड़कर नर्स के साथ शारीरिक संबंध बना रहा था डॉक्टर
वहीं जब एक दूसरी नर्स जब ऑपरेशन के लिए जरूर उपकरण लेने के लिए उस रूम में घुसी तो उन्हें आपत्तिजनक हालत में देख लिया। रिपोर्ट के अनुसार, डॉ. अंजुम अपनी पैंट संभाल रहे थे जबकि नर्स की स्कर्ट घुटनों तक नीचे गिरी हुई थी। वहीं पूछताछ में डॉ. अंजुम ने भी स्वीकार किया कि उन्होंने सर्जरी के दौरान मरीज को छोड़कर नर्स के साथ शारीरिक संबंध बना रहे थे।