धमतरी : धमतरी में सरेराह एक युवक की हत्या कर दी गई, बताया जा रहा है कि यहां शहर के बठेना वार्ड में किसी धारदार वस्तु से युवक की हत्या का मामला सामने आया है, घटना के बाद वार्ड में सनसनी है… वारदात के आरोपी फरार बताए जा रहे है, जिसकी पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है। जानकारी के मुताबिक बठेना वार्ड में रहने वाला भरत सिन्हा काम से लौटने के बाद के बाद घर के बाहर टहल रहा था, तभी ये घटना हुई.. जब वार्ड वासियों को गाली गलौज की आवाज आई तब अपने घरों से बाहर निकल कर देखा तब तक भरत सिन्हा लहूलुहान हालत में था, वार्ड वासियों ने पास जाकर देखा, तो भरत सिन्हा खून से लथपथ था, जिसे लोगों ने तत्काल धमतरी के निजी अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं रक्तदान एम्बुलेंस से मृतक को शिवा प्रधान और अभिषेक सोनकर ने जिला अस्पताल पहुंचाया,जब इस बात की सूचना वार्ड वासियों को लगी तो वार्ड में हड़कंप मच गया, फिलहाल इस मामले में कोतवाली पुलिस जांच में जुटी हुई है और आगे की कार्यवाही कर रही है, बताया जा रहा है कि मृतक वन विभाग में डेलीविजेस का कर्मचारी था और डिपो में पदस्थ था,इस संबंध में कोतवाली थाना प्रभारी राजेश मरई ने बताया कि भरत सिन्हा घर से बाहर निकाला तो देखा कि दो लोग आपस में झगड़ रहे थे,जिसको वह छुड़ाने गया हुआ था… तभी इस में से एक युवक ने अपने हाथ में रखें कोई धारदार वस्तु से उसके सीने में मार दिया, तत्काल उसे अस्पताल ले जाया गया जहां पर डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। आरोपी की पता तलाश की जा रही है।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.