बलरामपुर :- बलरामपुर जिले के सामरी थाना क्षेत्र में पंद्रह माह पहले तीन साल के बच्चा गुम हुआ था.पुलिस की जांच में खुलासा हुआ है कि बच्चे की बेरहमी से हत्या की गई है.इस मामले में पुलिस ने बच्चे की हत्या करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी ने बताया कि उसने अंधविश्वास में आकर बच्चे की बलि दी थी.आरोपी ने बच्चे की हत्या के बाद उसके शव को दफना दिया था.पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद जेल भेजा है.
बच्चे को आरोपी ने किया था अगवा : बलरामपुर जिले के पुलिस अधीक्षक वैभव बैंकर ने जानकारी देते हुए बताया कि सबाग निवासी प्रार्थी ने थाना सामरी में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उनका तीन साल का बच्चा गुम हो गया था. दंपती ने बताया था कि वो चटनिया तरफ महुआ चुनने के लिए गए थे, इसी दौरान उनका बच्चा गायब हो गया. जिसमें सामरी थाना में अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया. विवेचना के दौरान वहां लोगों से पूछताछ में राजू कोरवा नाम के व्यक्ति पर शक जताया गया.लेकिन राजू पुलिस को लगातार गुमराह कर रहा था.इसी दौरान पुलिस ने गांव में मुखबिर तंत्र स्थापित किया.
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपी ने मासूम बच्चे की बेरहमी से हत्या कर दी और फिर उसके शव को दफना दिया. पुलिस ने बच्चे के बॉडी पार्ट के सैंपल को विधिवत रिकवर करके आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया है. आगे की विवेचना जारी है.