सूरजपुर । सूरजपुर जिले में नाबालिग लड़की की अर्धनग्न लाश जंगल में मिलने के मामले को पुलिस ने सुलझा लिया है। हत्या की इस वारदात को अंजाम के मामले में पुलिस ने गांव के ही 60 साल के चौकीदार को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने खुलासा किया कि आरोपी चैकीदार नाबालिग छात्रा को हवस का शिकार बनाना चाहता था। लेकिन लड़की के विरोध करने और उसके बारे में यह बात गांव में सबको बताने की धमकी दी थी। जिसके बाद आरोपी ने कुल्हाड़ी से नाबालिग पर हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया। पुलिस को गुमराह करने के लिए आरोपी ने लाश को निर्वस्त्र कर मौके से हटाया दिया था।
गौरतलब है कि रामानुजनगर थाना अंतर्गत बांसबाड़ी गांव में रहने वाली 14 साल की नाबालिग की लाश मिलने के बाद हड़कंप मच गया था। पुलिस की जांच में ये पता चला था कि मृतिका 25 अप्रैल की सुबह महुआ बिनने घर से जंगल के लिए निकली थी। अगले दिन 26 अप्रैल 2025 को उसी जंगल में नाबालिग का अर्धनग्न लहूलुहान लाश मिला था। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर एफएसएल और डॉग स्क्वायड की मदद से जांच शुरू की। अज्ञात आरोपी के खिलाफ हत्या का अपराध दर्ज कर पुलिस इस घटना की जांच कर रही थी।
पुलिस की जांच और ग्रामीणों से पूछताछ में गांव के चौकीदार 60 वर्षीय शिवाराम पर शक हुआ। पुलिस ने चैकीदार के टी-शर्ट और कुल्हाड़ी पर मिले खून के धब्बों के संबंध में पूछताछ किया गया। लेकिन आरोपी पुलिस को गुमराह करता रहा। इसके बाद एफएसएल की जांच में चैकीदार के टी-शर्ट और टांगी पर मिले खून के नमूने पीड़िता के डीएनए से मेल खा गए। इस खुलासे के बाद पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई।