रायपुर। रायपुर नगर निगम चुनावों में कांग्रेस ने सिटिंग पार्षदों के टिकट थोक में काटकर नए चेहरों को मौका दिया है। इस फैसले से पार्टी के अंदर हलचल मच गई है, वहीं भाजपा ने इसे लेकर तंज कसते हुए कांग्रेस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए हैं।
कांग्रेस ने वार्ड 27 से सुरेश चन्नावार, वार्ड 28 से हरदीप सिंह होरा ‘बंटी’, वार्ड 29 से पुरुषोत्तम चंद्र बेहरा, वार्ड 35 से आकाश तिवारी, वार्ड 36 से अनवर हुसैन, वार्ड 37 से रितेश त्रिपाठी, वार्ड 40 से ज्ञानेश शर्मा और वार्ड 62 से समीर अख़्तर का टिकट काट दिया है।
वहीं, महापौर और वार्ड 46 के पार्षद एजाज़ ढेबर को वार्ड 57 से चुनाव लड़ने का मौका दिया गया है।