रायपुर:- शहर की सुंदरता और प्रशासनिक सख्ती को लेकर रायपुर नगर निगम ने सोमवार को दो बड़े फैसले लिए।
पहला कदम — अवैध तरीके से शासकीय संपत्तियों पर बैनर और पोस्टर लगाने वालों पर 10-10 हजार रुपये का जुर्माना ठोका गया। साथ ही, चेतावनी दी गई है कि जुर्माना न भरने और भविष्य में दोबारा गलती करने पर संबंधित संस्थानों के खिलाफ FIR दर्ज कर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
दूसरा बड़ा कदम — प्रशासनिक व्यवस्था को और मजबूत करने निगम ने 10 जोनों के सहायक राजस्व अधिकारियों का तत्काल प्रभाव से तबादला आदेश जारी किया है।
कहां हुई कार्रवाई
नगर निगम के जोन-5 चंगोराभाठा बाजार चौक क्षेत्र में शासकीय संपत्ति पर अवैध बैनर-पोस्टर लगाए जाने की शिकायत पर जोन कमिश्नर खीरसागर नायक के निर्देश पर सख्त कार्रवाई हुई। नोटिस जारी कर तीन दिन के भीतर 10-10 हजार रुपये जुर्माना जमा करने का आदेश दिया गया। साथ ही, चेतावनी दी गई है कि यदि भविष्य में बिना अनुमति बैनर लगाए तो पुलिस में FIR होगी।