रायपुर। छत्तीसगढ़ के यात्रियों को रेल यात्रा के दौरान होने वाली परेशानियों से निजात दिलाने के लिए रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने केंद्रीय रेल मंत्री को पत्र लिखकर प्रदेश से गुजरने वाली ट्रेनों में इमरजेंसी और व्ही.आई.पी. कोटा बढ़ाने की मांग की है। साथ ही, उन्होंने रायपुर और बिलासपुर के डिविजनल रेलवे मैनेजर (डीआरएम) से भी इस दिशा में आवश्यक कदम उठाने का आग्रह किया है।
सांसद अग्रवाल ने अपने पत्र में बताया कि रायपुर से गुजरने वाली लगभग 90 ट्रेनों में इमरजेंसी कोटा या तो बहुत कम है या फिर उपलब्ध ही नहीं है। इसकी वजह से मरीजों, विद्यार्थियों और अन्य जरूरतमंद यात्रियों को बर्थ न मिलने के कारण गंभीर असुविधाओं का सामना करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि लंबी वेटिंग लिस्ट के कारण यात्रियों को महंगे वैकल्पिक साधनों का उपयोग करना पड़ता है, जिससे उन्हें आर्थिक और मानसिक परेशानी होती है।
अग्रवाल ने मांग की है कि छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली सभी प्रमुख ट्रेनों में इमरजेंसी/व्ही.आई.पी. कोटा उपलब्ध कराया जाए और जहां कोटा कम है, उसे बढ़ाया जाए। उन्होंने जोर देकर कहा कि छत्तीसगढ़ एक महत्वपूर्ण औद्योगिक और शैक्षणिक केंद्र होने के साथ-साथ कई धार्मिक एवं सांस्कृतिक स्थलों का भी केंद्र है।
ऐसे में यहां से बड़ी संख्या में लोग यात्रा करते हैं, जिनकी सुविधाओं का ध्यान रखना अत्यंत आवश्यक है। सांसद ने रेल मंत्रालय से इस मुद्दे पर त्वरित निर्णय लेने और संबंधित अधिकारियों को निर्देश देने का आग्रह किया है, ताकि प्रदेशवासियों को राहत मिल सके।
![](https://newsplus21.com/public/uploads/images/news_description_media/news-description-image-1739108383.png)