फिरोजपुर (पंजाब):- फिरोजपुर पुलिस ने नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत एक बड़ी सफलता हासिल की है. पुलिस ने सरहद से सटे गांव निहाले वाला में छापेमारी कर एक मां और उसके बेटे को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. इनके पास से 1 किलो 815 ग्राम हेरोइन बरामद की गई है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 9 करोड़ रुपये आंकी जा रही है. चौंकाने वाली बात यह है कि इस परिवार का एक और बेटा पहले से ही नशा तस्करी के आरोप में जेल में बंद है.
मां ने बच्चों को दी नशा तस्करी की “तालीम”, बना डाला स्मगलर
जहां एक ओर मां को बच्चों के जीवन की मार्गदर्शक और संस्कारों की जननी माना जाता है, वहीं इस घटना ने इस रिश्ते की परिभाषा को ही झकझोर कर रख दिया है. गांव निहाले वाला की रहने वाली चरणजीत कौर ने अपने बेटों को शिक्षा देने और सही राह दिखाने के बजाय उन्हें नशे के धंधे में धकेल दिया. पुलिस के अनुसार चरणजीत कौर लंबे समय से पाकिस्तान से हेरोइन मंगवाकर उसे अपने बेटों के जरिए आसपास के इलाकों में सप्लाई करवाती थी.
गुप्त सूचना पर CIA टीम की कार्रवाई
फिरोजपुर पुलिस की CIA टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि चरणजीत कौर और उसका बेटा बलविंदर सिंह एक बड़ी खेप की डिलीवरी देने वाले हैं. सूचना के आधार पर पुलिस ने टीम गठित कर छापेमारी की और मां-बेटे को हेरोइन की भारी मात्रा के साथ गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने इनके पास से दो मोबाइल फोन और एक मोटरसाइकिल भी जब्त की है, जो तस्करी के काम में उपयोग किए जा रहे थे.
पहले से जेल में बंद है एक और बेटा
पुलिस जांच में यह भी सामने आया है कि चरणजीत कौर का एक और बेटा सुखविंदर सिंह पहले से ही हेरोइन तस्करी के आरोप में जेल में बंद है. यानी यह पूरा परिवार ही नशा तस्करी के कारोबार में सक्रिय रूप से लिप्त था. एसएसपी भूपिंदर सिंह ने बताया कि यह लोग पाकिस्तान से हेरोइन मंगवाते थे और फिर उसे पंजाब के विभिन्न हिस्सों में फैलाते थे.
बैकवर्ड और फॉरवर्ड लिंक की जांच जारी
फिरोजपुर पुलिस अब इस गिरोह के बैकवर्ड और फॉरवर्ड लिंक्स की जांच में जुट गई है. पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि ये हेरोइन पाकिस्तान से कैसे मंगवाते थे, और इसे किन-किन नेटवर्क के जरिए आगे सप्लाई किया जाता था. एसएसपी का दावा है कि उन्हें कई अहम सुराग मिले हैं और जल्द ही और गिरफ्तारियां संभव हैं.