प्रयागराज।संगम तट पर बने अखाड़ों में नए नागा साधु बनाने के लिए पर्ची कटनी शुरू हो गई है। मौनी अमावस्या से पूर्व सातों शैव समेत दोनों उदासीन अखाड़े अपने परिवार में नए नागा साधु शामिल करेंगे। जूना अखाड़े में आज से यह प्रक्रिया आरंभ हो जाएगी।
मॉडल हर्षा ने छोड़ा महाकुंभ
महाकुंभ में ज्योतिष पीठ पीठाधीश्वर एवं शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरनंद ने मॉडल हर्षा को लेकर टिप्पणी की थी। उन्होंने निंदा करते हुए इसे सनातन धर्म का अपमान बताया था। संतों के विरोध की वजह से मीडिया में भी मामले ने तूल पकड़ लिया था। इसके बाद गुरुवार रात इन बातों पर दुख जताते हुए हर्षा ने कुंभ नगरी को छोड़ने का एलान कर दिया। अब महाकुंभ को हर्षा ने छोड़ दिया है।