उत्तर प्रदेश:- मथुरा में प्रेमानंद महाराज के नाम का दुरुपयोग कर एक युवक ने युवती के साथ गंभीर अपराध किया। आरोपी ने युवती को महाराज से मिलने का झांसा देकर वृंदावन बुलाया और उसे नशीला पदार्थ देकर शारीरिक शोषण किया। इसके साथ ही आरोपी ने युवती की आपत्तिजनक तस्वीरें भी खींचकर उसे ब्लैकमेल किया।
जानकारी के अनुसार, युवती को महाराज के साथ एकांत वार्तालाप में शामिल होने की इच्छा थी। इसी झांसे में आरोपी सुंदरम राजपूत ने 10 अगस्त को इंस्टाग्राम पर युवती से संपर्क किया और उसे मिलने का वादा किया। बाद में 12 सितंबर को युवक ने युवती को बताया कि उसके पास एक टोकन है जिससे युवती महाराज से मिल सकती है। युवती सुबह 4 बजे वृंदावन पहुंची और सुंदरम उसे प्रेम मंदिर के पास बाइक से लेने आया। युवती को सीधे आश्रम न ले जाकर अपने कार्यालय ले गया और उसे आराम करने के लिए कहा।
जानकारी के अनुसार, युवती को महाराज के साथ एकांत वार्तालाप में शामिल होने की इच्छा थी। इसी झांसे में आरोपी सुंदरम राजपूत ने 10 अगस्त को इंस्टाग्राम पर युवती से संपर्क किया और उसे मिलने का वादा किया। बाद में 12 सितंबर को युवक ने युवती को बताया कि उसके पास एक टोकन है जिससे युवती महाराज से मिल सकती है। युवती सुबह 4 बजे वृंदावन पहुंची और सुंदरम उसे प्रेम मंदिर के पास बाइक से लेने आया। युवती को सीधे आश्रम न ले जाकर अपने कार्यालय ले गया और उसे आराम करने के लिए कहा।
पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया। मथुरा एसपी सिटी राजीव कुमार ने बताया कि आरोपी और युवती इंस्टाग्राम के माध्यम से संपर्क में आए थे। युवती की तहरीर पर एफआईआर दर्ज कर आरोपी को जेल भेजा जा रहा है।