बीजापुर: छत्तीसगढ़ के बीजापुर में पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या का मामला सामने आया है। उनकी लाश ठेकेदार के परिसर में स्थित सेप्टिक टैंक में मिली है। मुकेश चंद्राकर 1 जनवरी की शाम से लापता थे, और उनके भाई युकेश चंद्रकार ने पुलिस में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। पुलिस ने मौके की घेराबंदी कर जांच में जुटी है, और आईजी सुंददराज पी ने बताया है कि टीम को पड़ताल के लिए एक्टिव किया गया है।
जानकारी पर एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही थी, और पुलिस की एक टीम को दिल्ली रवाना किया गया था। इस मामले में पत्रकारों में आक्रोश है, और मांग की जा रही है कि दोषियों को जल्द से जल्द सजा दी जाए।
युवा पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या के बाद प्रदेश के लोगों में आक्रोश है। हत्या के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग हो रही है। इस पूरे मामले की जांच एसआईटी से करवाने की भी मांग रायपुर प्रेस क्लब और पत्रकार संगठनों ने की है।
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या पर दुख जताया है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म ‘X’ पर लिखा है, ”बीजापुर के युवा और समर्पित पत्रकार मुकेश चंद्राकर जी की हत्या का समाचार मिला। खबर सुनकर दुखी हूं. यह हृदयविदारक घटना है। मुकेश जी का जाना पत्रकारिता जगत और समाज के लिए एक अपूरणीय क्षति की तरह है। इस घटना के अपराधी को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी। इसके निर्देश हमने दिए हैं।”