दुर्ग:- राज्य की इंडस्ट्रियल सिटी कहे जाने वाले दुर्ग भिलाई में क्राइम का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है. यहां के बाल संप्रेक्षण गृह में एक अपचारी बालक के साथ अप्राकृतिक यौन संबंध बनाने के आरोप में एक अधिकारी को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस इस केस की जांच में जुट गई है. कोर्ट की टीम के निरीक्षण के दौरान इस बात का खुलासा हुआ है.
सजा काट रहे अपचारी बालक के साथ कुकर्म: सजा काट रह अपचारी बालक के साथ परिवीक्षा अधिकारी पर कुकर्म का आरोप है. इस बात का खुलासा उस वक्त हुआ जब दुर्ग जिला न्यायालय की टीम बाल संप्रेक्षण गृह का नियमित निरीक्षण कर रही थी. इस दौरान पीड़ित ने अपनी आपबीती जांच टीम को सुनाई.
दुर्ग सीएसपी ने केस की दी जानकारी: पीड़ित अपचारी बाल मर्डर के केस में बीते ढाई साल से अधिक समय से जेल में बंद है. वह दूसरे जिले का रहने वाला है. दुर्ग सीएसपी अलेक्जेंडर किरो ने बताया कि आरोपी अधिकारी ने अपचारी बालक को उसके भाई से मिलाने का झांसा देकर उसके साथ अप्राकृतिक संबंध बनाए.
कोर्ट की टीम ने पुलिस को सूचना दी: सीएसपी अलेक्जेंडर किरो ने बताया कि न्यायालय की टीम ने इस बात की सूचना दुर्ग पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी ऑफिसर को अरेस्ट किया. उसके खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है. उसके बाद आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया. अदालत ने आरोपी को जेल भेज दिया है. इस घटना ने बाल संप्रेक्षण गृह की सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं.