मदरसा में छुट्टी कराने के लिए नाबालिग छात्र ने की सहपाठी की हत्या, बिहार का रहनेवाला था मृतक
कोल्हापुर:- महाराष्ट्र के कोल्हापुर जिले के हातकणंगले तालुका में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. आलते गांव के एक मदरसे में पढ़ने वाले नाबालिग छात्र ने मदरसा में छुट्टी कराने के लिए अपने दोस्त के मुंह में कपड़ा ठूंस कर और उसे बिजली का झटका देकर हत्या कर दी.
किसकी हुई हत्याः
हत्या के शिकार हुए नाबालिग छात्र का नाम फैजान नाजिम है. उसकी उम्र करीब 11 वर्ष थी. वह बिहार का रहनेवाला था. पुलिस ने संदिग्ध को किशोर संप्रेक्षण गृह भेज दिया है. पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि हत्या के लिए तार कहां से लाये गये और इसे कहां छिपाया गया है?
घटना का कैसे चला पताः
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक आलते स्थित निजामिया मदरसे में 60 से ज्यादा बच्चे पढ़ते हैं. 16 जून की सुबह 5 बजे फैजान नाजिम नामक नाबालिग की संदिग्ध मौत की सूचना मिली. पुलिस मौके पर पहुंची और सीसीटीवी के आधार पर जांच शुरू की.
मनोचिकित्सक ने की बातचीतः
इस दौरान एक छात्र की गतिविधि संदिग्ध दिखी. उससे पूछताछ की गयी. शुरुआत में नाबालिग लड़का डरा हुआ था और उसने कुछ नहीं बताया. पुलिस ने जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी और बाल कल्याण समिति के सदस्यों के साथ-साथ मनोचिकित्सक को भी उससे बात करने के लिए बुलाया.
इलाके में हड़कंपः
इसके बाद नाबालिग लड़के ने हत्या करने की बात कबूल कर ली. उसने बताया कि मदरसे में छुट्टी मिल सके और वह घर जा सके, इसलिए हत्या की. इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है.
अन्य संदिग्धों की तलाशः
पुलिस ने आशंका जतायी कि इस वारदात में कुछ और बच्चे भी शामिल हो सकते हैं. दो और नाबालिगों की तलाश की जा रही है. इस बीच पुलिस अधीक्षक योगेश कुमार ने भी घटनास्थल पर जाकर निरीक्षण किया. उन्होंने पुलिस को घटना की गहन जांच करने के भी आदेश दिए हैं.