हैदराबाद:- तेलंगाना के आदिलाबाद जिले में नाबालिग लड़की का यौन उत्पीड़न करने और ब्लैकमेल करने के अलावा न्यूड वीडियो कॉल को दोस्तों को साझा करने के आरोप में दो नाबालिगों समेत आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
पुलिस ने आदिलाबाद जिले के गुडीहाटनूर मंडल में 16 वर्षीय लड़की को उसका नग्न वीडियो वायरल करने की धमकी देने के आरोप में दो नाबालिगों सहित आठ लोगों पर यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम, 2012 के तहत मामला दर्ज किया है.
एएसपी काजल सिंह ने बताया कि गुडीहाटनूर मंडल के एक गांव की रहने वाली लड़की से एक नाबालिग लड़के ने सोशल मीडिया के जरिए संपर्क किया था. इस दौरान लड़का उससे मोबाइल पर चैट करता था. साथ ही उसने लड़की को न्यूड वीडियो कॉल करने के लिए मजबूर किया फिर लड़के ने कॉल रिकॉर्ड कर उसे अपने दोस्तों को साझा कर दिया. इस संबंध में गुड़ीहाटनूर पुलिस स्टेशन में रविवार को आठ लोगों के खिलाफ नाबालिग लड़की को मानसिक और शारीरिक रूप से परेशान करने का मामला दर्ज किया गया. पुलिस ने जांच के बाद सभी को गिरफ्तार कर लिया.
एसएसपी ने बताया कि गुडीहाटनूर और इच्चोडा पुलिस के कर्मियों की संयुक्त टीम की मदद से और प्रभारी निरीक्षक राजू के नेतृत्व में दो नाबालिग लड़कों के अलावा वामशी कृष्ण (20), पावर तरुण (18), सबले बलवंत सिंह (18), गुंडलवार वरुण (18), कराड सुधीर (28) और मुरकुटे विट्ठल (23) के खिलाफ पॉक्सो के तहत मामला दर्ज किया गया. सभी को एक न्यायाधीश के सामने पेश किया गया, जिन्होंने दो नाबालिग आरोपियों को निजामाबाद के किशोर गृह में भेज दिया और शेष आरोपियों को पुलिस रिमांड पर भेज दिया.
बता दें कि न्यूड कॉल के जरिए कई तरह की जालसाजी भी किए जाने का मामला सामने आता रहता है. इसके अलावा कई बार विदेशों से भी इसी तरह के फोन कॉल के जरिए लोगों से कई अहम दस्तावेज हासिल कर लिए जाते हैं. वहीं कई बार लोगों के खाते से रुपये भी खाली हो जाते हैं. इसको लेकर आए दिन पुलिस के द्वारा मामलों को दर्ज किए जाने के साथ ही आरोपियों की धर पकड़ की कार्रवाई शुरू की जाती है. यही वजह है कि सरकार के द्वारा साइबर ठगी से बचने के लिए लोगों को जागरूक किया जाता है.