फेसबुक, व्हाट्सएप और इंस्टाग्राम की पेरेंट कंपनी मेटा ने एडवांस एआई मॉडल्स बनाने के लिए एक नई और बड़ी घोषणा की है. कंपनी ने बीते शनिवार को आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस रिजर्स लैब मिडजर्नी के साथ एक टेक्निकल पार्टनरशिप की घोषणा की है. इस पार्टनरशिप के तहत दोनों कंपनियों की रिसर्च टीम्स मिलकर काम करेंगे और एडवांस एआई टूल्स बनाएंगे, जिससे एडवांस एआई वीडियो और एआई इमेज बनाई जा सके.
मेटा ने यह भी जानकारी दी है कि वह मिडजर्नी की टेक्नोलॉजी को अपने फ्यूचर के एआई मॉडल्स और प्रोडक्ट्स के लिए लाइसेंस करेगा. हालांकि, अभी तक इस बात की साफतौर पर जानकारी नहीं मिली है कि मेटा एआई यूज़र्स सीधे मिडजर्नी की टेक्नोलॉजी से एआई इमेज या एआई वीडियो बना पाएंगे या नहीं. मेटा के चीफ एआई ऑफिसर Alexandr Wang ने थ्रेड पोस्ट पर इस पार्टनरशिप को टेक्निकल पार्टनरशिप बताया है. उन्होंने कहा कि यह कदम ज्ञान शेयर करने और क्षमता निर्माण के उद्देश्य से उठाया गया है. Wang ने यह भी संकेत दिया कि Meta भविष्य में अन्य टेक्नोलॉजी कंपनियों के साथ भी पार्टनरशिप करेगा
यह पार्टनरशिप मेटा के एआई क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम साबित हो सकता है, क्योंकि इमेज जनरेशन के क्षेत्र में Google Gemini और OpenAI ChatGPT जैसे प्रतिस्पर्धियों की तुलना में Meta अब तक पीछे रहा है. साथ ही, Meta ने अभी तक कोई वीडियो जनरेशन मॉडल जारी नहीं किया है. हालांकि, अब इस पार्टनरशिप की वजह से मेटा एक शानदार एआई वीडियो जनरेशन टूल भी लॉन्च कर सकता है.

