कोरबा : कोरबा जिले के बांकीमोंगरा क्षेत्र के अरदा के चौक में संचालित एक ऑटो पार्ट्स की दुकान में तड़के सुबह अचानक आग लग गई। दुकान के अंदर पार्ट्स के साथ ही अंदर रखी बाइक जल कर खाक हो गई। इस आगजनी की घटना में दुकान संचालक को लाखों का नुकसान हुआ है।
जानकारी के मुताबिक यह पूरा मामला बांकीमोंगरा थाना क्षेत्र अंतर्गत का है। जहां ग्राम पंचायत अरदा के चौक में संचालित ऑटो पार्ट्स की दुकान में आगजनी की घटना हुई है। दुकान भोलू उर्फ प्रदीप पटेल की है। आज तड़के सुबह दुकान में आग लग गई। 4 बजे करीब पड़ोसी की नींद खुली तो उसने देखा कि ऑटो पार्ट्स दुकान में आग लगी है। दुकान में आग लगी देख संचालक को फोन से जानकारी दी।
संचालक ने मौके पर पहुंचकर फायर ब्रिगेड को सूचना दी।सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची लेकिन तब तक दुकान के अंदर रखे पार्ट्स सहित अंदर खड़ी एक बाइक जल कर खाक हो चुकी थी। दुकान में शॉर्ट-सर्किट की वजह से आग लगने की आशंका जताई जा रही है। दुकान संचालक भोलू ने आग लगने की घटना में 3 लाख रुपए का नुकसान होना बताया है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल में जुट गई।