अजमेर:- आदर्श नगर थाना क्षेत्र में विवाहिता से रेप का मामला सामने आया है. पीड़िता ने अपने रिश्तेदार पर अश्लील वीडियो से ब्लैकमेल कर होटल में रेप करने और वीडियो को वायरल करने का आरोप लगाया है. पीड़िता की ओर से एसपी को मामले की शिकायत दी गई. एसपी के निर्देश पर आदर्श नगर थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
आदर्श नगर थाना पुलिस के अनुसार पीड़िता ने शिकायत देकर बताया कि कुछ साल पहले उसकी शादी हुई थी. ससुराल पक्ष से आने वाले एक रिश्तेदार कि उस पर बुरी नजर थी. आरोपी ने उसे वीडियो कॉल कर उसकी अश्लील वीडियो कॉल रिकॉर्डिंग से उसे ब्लैकमेल किया। बाद में उसे होटल में ले जाकर रेप किया गया.
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि आरोपी ने इस दौरान उसके अश्लील वीडियो भी बना लिए. आपत्ति जताने पर अश्लील वीडियो को परिवार और समाज में वायरल कर दिया. जिसके कारण उसके पति ने भी उसे घर से निकाल दिया.

