ग्वालियर:- मध्य प्रदेश के ग्वालियर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां सोशल मीडिया के प्यार में एक शादीशुदा महिला पाकिस्तान बॉर्डर चली गई। बहोड़ापुर थाना क्षेत्र की एक विवाहित महिला सोशल मीडिया पर किसी युवक के बहकावे में आ गई। पति को छोड़कर वह अपने 9 साल के नाबालिग बेटे को लेकर अचानक लापता हो गई। 24 जुलाई को घर से गायब हुई यह महिला तीन महीने बाद पाकिस्तान बॉर्डर के एक गांव से सुरक्षित बरामद हुई।
जानकारी के मुताबिक 24 जुलाई को बहोड़ापुर थाना क्षेत्र से महिला के लापता होने की सूचना मिली। उसके पति ने तुरंत पुलिस में गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया। शुरुआती जांच में पता चला कि महिला सोशल मीडिया पर किसी युवक से दोस्ती कर चुकी थी, जो उसे प्यार का झांसा देकर भटका रहा था। बहकावे में आकर वह बच्चे को लेकर घर से निकल पड़ी और सीधे पाकिस्तान की ओर रवाना हो गई।कई दिनों तक महिला अमृतसर और बटाला के गुरुद्वारों में रुककर दिन काटती रही। वहां से वह पाकिस्तान बॉर्डर के एक गांव तक पहुंच गई।

