रायपुर। यदि आप रायपुर से बिलासपुर, कोरबा, या जूनागढ़ जाने की योजना बना रहे हैं तो आपके लिए एक अहम जानकारी है। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने 16 से 19 जनवरी तक इन रूटों पर चलने वाली कई ट्रेनों का संचालन रद्द कर दिया है। इस कदम के पीछे रेलवे द्वारा इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट और नए प्रोजेक्ट्स पर चल रहे कार्यों को तेज गति से पूरा करने की योजना है। रेलवे अधिकारियों के अनुसार, 16 से 18 जनवरी के बीच गर्डर की लॉन्चिंग कार्य के लिए ट्रैफिक कम पावर ब्लॉक लिया जाएगा। इस कारण से कुछ ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहेगा। रेलवे ने यात्रियों को असुविधा से बचने के लिए सूचित किया है कि वे अपनी यात्रा की योजना बनाने से पहले ट्रेन सेवा की स्थिति जांच लें।
रद्द हुईं ट्रेने:
16 जनवरी- 68728 रायपुर-बिलासपुर मेमू स्पेशल
68734 बिलासपुर-गेवरा रोड मेमू स्पेशल
68733 गेवरा रोड-बिलासपुर मेमू स्पेशल
16 और 17 जनवरी-
68719 बिलासपुर-रायपुर मेमू स्पेशल
17 जनवरी-
68727 बिलासपुर-रायपुर मेमू स्पेशल
18 जनवरी-
58201 बिलासपुर-रायपुर पैसेंजर स्पेशल
58207 रायपुर-जूनागढ़ रोड पैसेंजर स्पेशल
19 जनवरी-
58208 जूनागढ़-रायपुर रोड पैसेंजर स्पेशल
58280 रायपुर-कोरबा पैसेंजर स्पेशल