इंदौर :- इंदौर के चंद्रावतीगंज थाना क्षेत्र में सोमवार देर शाम भीषण सड़क हादसा हो गया. ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से इसमें सवार 28 से अधिक लोग घायल हो गए. इनमें से 3 लोगों की मौत हो गई. घायलों को इलाज के लिए अरविंदो अस्पताल पहुंचाया गया. हादसा कैसे हुआ, इसकी जांच पुलिस और प्रशासन कर रहा है. इस मामले में कलेक्टर ने अस्पताल का दौरा किया और घायलों को समुचित इलाज देने के निर्देश दिए.
हादसे में गंभीर घायलों में से 3 ने दम तोड़ा
ये सड़क हादसा इंदौर के चंद्रावतीगंज थाना क्षेत्र में हुआ, ये इलाका इंदौर से सटे सांवेर में पड़ता है. यहां के ग्रामीण एक किसान के खेत पर सोयाबीन की फसल काटने के लिए गए हुए थे. जब देर शाम को सभी किसान खेत से वापस एक ट्रैक्टर ट्रॉली में बैठकर अपने घर की ओर लौट रहे थे, तभी ट्रैक्टर ट्रॉली एक मोड़ पर पलट गई. ट्रैक्टर ट्रॉली में बैठे 28 से अधिक लोग नीचे गिर गए. घटनास्थल पर ही जानीबाई और कमलाबाई की मौत हो गई, जबकि 14 वर्षीय अर्पिता को इलाज के लिए जब इंदौर के अरविंदो हॉस्पिटल लेकर आए, इस दौरान उसकी मौत हो गई.

