महासमुंद : लिलेश्वर निषाद : पुलिस अधीक्षक महासमुंद धर्मेन्द्र सिंह के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश राव गिरेपुंजे एवम एसडीओपी सरायपाली अभिषेक केशरी के मार्गदर्शन में अपराध एवं अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने की मुहिम में तारतम्य में जिले के समस्त थाना एवं चौकी प्रभारियों को जिले में अवैध शराब बिक्री एवं परिवहन पर अंकुश लगाने हेतु निर्देशित किया गया था अवैध गतिविधियों में संलिप्त लोगों के धरपकड़ के इसी क्रम में थाना सरायपाली के थाना प्रभारी आशीष वासनिक को दिनांक 03/01/2023 के जरिए मुखबिर से सूचना मिला की ग्राम संतपाली आरोपी के घर के सामने गली में एक व्यक्ति अवैध रूप से महुआ शराब बिक्री हेतु रखा है कि सूचना पर हमराह स्टाफ रवाना होकर घटनास्थल पहुंचे घेराबंदी किए जहां एक व्यक्ति उक्त महुआ शराब की बिक्री वास्ते रखें मिला जिससे पूछताछ करने पर अपना नाम परदेशी यादव पिता स्व. रघुनाथ यादव उम्र 55 साल साकिन संतपाली थाना सरायपाली जिला महासमुंद का होना बताया तथा उसके पास रखें 15 लीटर महुआ शराब को अवैध रूप से बिक्री करने हेतू रखे पाए जाने पर जप्त कर आरोपी का कृत्य 34(2) आबकारी एक्ट का पाए जाने से थाना सरायपाली में अपराध क्रमांक 06/2023 ,धारा 34 (2) आबकारी एक्ट कायम कर विवेचना में लिया गया संपूर्ण कार्यवाही में प्रधान आरक्षक डोलामढ़ी भोई, आरक्षक , मदन सेठ विक्रम लहरे , व समस्त थाना स्टाफ का विशेष योगदान रहा
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.