कोरबा। कोरबा जिला मेडिकल कॉलेज में एक बड़ी लापारवाही सामने आई है। जहां सड़क हादसे में एक युवक की मौत होने के बाद परिजन पोस्टमार्टम के लिए भटक रहे हैं उनका कहना है कि वह अस्पताल प्रबंधन उनसे बातचीत करना चाहा लेकिन उसके बावजूद भी उन्हें भटकाया जा रहा है और अब तक उनका पीएम नहीं हो पाया है।
परिजनों ने बताया कि दीपक यादव जो कि एसईसीएल एम्पलाई थे। कल दीपक यादव का एक्सीडेंट प्रगति नगर क्षेत्र में हुआ था। जिसे मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां देर रात 10 बजे दीपक यादव की मौत हो गई। परिजनों ने आगे बताया कि घटना को 14 घंटे से अधिक बीत चुके हैं लेकिन अब तक अस्पताल से मेमो नहीं मिल पाया है।