अरब सागर में बड़ा समुद्री हादसा, कोझिकोड के पास मालवाहक जहाज में विस्फोट, 4 क्रू मेंबर लापता
कोझिकोड (केरल):- अरब सागर में एक बड़ा समुद्री हादसा सामने आया है. केरल के कोझिकोड जिले के बेपोर तट से 72 नॉटिकल मील दूर एक मालवाहक जहाज ‘वानहाई 503’ में आग लग गई और कंटेनरों में जोरदार विस्फोट हो गया. यह जहाज सिंगापुर में पंजीकृत है और कोलंबो से महाराष्ट्र के न्हावा शेवा पोर्ट की ओर जा रहा था.
घटना बेपोर-अझिकाल के पास समुद्र में हुई जब जहाज अपने निर्धारित मार्ग पर 14.4 नॉटिकल मील प्रति घंटे की रफ्तार से चल रहा था. इस जहाज पर कुल 22 क्रू मेंबर्स सवार थे, जिनमें से 18 लोगों ने समुद्र में कूदकर अपनी जान बचाई. उन्हें सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया गया है और कोस्ट गार्ड ने पुष्टि की है कि वे सभी सुरक्षित हैं.
हालांकि अब तक चार लोग लापता हैं. इनमें एक म्यांमार नागरिक, दो ताइवानी नागरिक और एक इंडोनेशियाई नागरिक शामिल हैं. इनकी तलाश के लिए गहन तलाशी अभियान जारी है. तटरक्षक बल के अनुसार, जहाज पर मौजूद 650 से अधिक कंटेनरों में से लगभग 50 कंटेनर समुद्र में गिर चुके हैं.
तटरक्षक बल का कहना है कि जहाज पर आग अब भी लगी हुई है, और उस पर काबू नहीं पाया जा सका है. आशंका है कि जहाज में मौजूद माल में ज्वलनशील पदार्थ शामिल हैं, जिससे स्थिति और गंभीर हो सकती है. यह भी बताया गया है कि यदि आग और अधिक फैली तो जहाज पूरी तरह जल सकता है. ऐसे में कप्तान और शेष क्रू को निकालने की योजना भी तैयार रखी गई है.
भारतीय तटरक्षक बल और नौसेना ने मौके पर मोर्चा संभाल लिया है. रेस्क्यू ऑपरेशन में आईसीजीएस सचेत, अर्णव वेस, समुद्र प्रहरी, अभिनव, राजदूत और विमान सी-144 को तैनात किया गया है. इसके साथ ही नौसेना का जहाज आईएनएस सूरत भी बचाव अभियान में हिस्सा ले रहा है.
यह जहाज 7 जून को कोलंबो से रवाना हुआ था और उसे 10 जून की सुबह 9:30 बजे मुंबई के जवाहरलाल नेहरू पोर्ट पर पहुंचना था. यह जहाज 2005 में निर्मित हुआ था और वर्तमान में सिंगापुर के झंडे के अंतर्गत संचालित हो रहा है. इसकी लंबाई 269 मीटर और चौड़ाई 32 मीटर है. यह 20 साल पुराना कंटेनर शिप है.
जहाज में आग लगने की सूचना सुबह 10:30 बजे तटरक्षक बल को मिली थी, जिसके बाद रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया. घटना की जांच के साथ ही यह प्रयास जारी है कि जहाज को डूबने से पहले किसी सुरक्षित तट के करीब लाया जा सके.