आरोपीयों से नगदी 25980 रूपयें एवं हजारो रूपयें का सट्टा-पट्टी जप्त सायबर सेल एवं थाना पिथौरा व बागबाहरा की संयुक्त कार्यवाही
महासमुन्द/ पिथौरा : लिलेश्वर निषाद : महासमुन्द जिले में जुआ/सट्टा पर पर अंकुश लगाने हेतु पुलिस अधीक्षक महासमुन्द धर्मेन्द्र सिंह (IPS) के द्वारा जिलें के सायबर सेल एवं समस्त थाना/चैकी प्रभारियों को जुआ-सट्टा पर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था। जिसके तहत् सायबर सेल प्रभारी एवं थाना प्रभारीयों अपने-अपने क्षेत्रों में मुखबीरों को सक्रिय कर जुआ खेलने/खिलवाने वालो पर नजर रखी जा रही थी।
पुलिस अधीक्षक महासमुन्द, महोदय को दिनांक 29.03.2023 मुखबीर से सूचना मिला की महासमुन्द जिले के कई स्थानों पर सट्टा-पट्टी खेलाया जा रहा है पुलिस अधीक्षक महासमुन्द, महोदय के द्वारा उक्त सूचना को गम्भीरता से लेते हुये टीम गठित कर शीघ्र कार्यवाही करने हेतु आदेशित किया गया। टीम के द्वारा योजना बनाकर अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी की गई। जिसमें थाना पिथौरा के (01) नारद साहु पिता जीवरखन साहु , उम्र 39 वर्ष, सकिन टेका पिथोरा को अवैध रूप से सट्टा पट्टी लिखते रंगे हाथों पकडा गया आरोपी के कब्जे से 07 पन्नों में सट्टा पट्टी जिसमे विभिन्न अंको पैसे का दांव लिखा एवं नगदी रकम 2580 रुपये, 01 डॉट पेन जप्त किया गया है।
इसी प्रकार थाना पिथौरा में (02) रीतेश यादव उर्फ छोटु पिता राजकुमार यादव उम्र 23वर्ष सकिन बागड़ पारा पिथौरा को बागडपारा पिथौरा के पास अवैध रूप से सट्टा पट्टी लिखते रंगे हाथों पकडा गया जिसके कब्जे से 06 पन्ना में सट्टा पट्टी जिसमे विभिन्न अंको में पैसा का दांव लिखा एवं नगदी रकम 3790 रुपये, 01 डॉट पेन जप्त किया गया। (03) विजय उर्फ पिंटू पिता सुरेश चंद्र अग्रवाल उम्र 41वर्ष सकिन कर्मचारी कॉलोनी लहारौद पिथौरा को कर्मचारी काॅलोनी लहरौद में अवैध रूप से सट्टा पट्टी लिखते रंगे हाथों पकडा गया जिसके कब्जे से 02 रजिस्टर में सट्टा पट्टी जिसमे विभिन्न अंको में पैसा का दांव लिखा एवं नगदी रकम 9530 रुपये, 01 डॉट पेन जप्त किया गया।

(04) ईश्वर प्रसाद पिता धनी राम साहू उम्र 43वर्ष साकिन रावण भाटा पिथोर जिला महासमुद को रावणभाठा पारा पिथौरा में अवैध रूप से सट्टा पट्टी लिखते रंगे हाथों पकडा गया जिसके कब्जे से 02 पन्ना में सट्टा पट्टी जिसमे विभिन्न अंको में पैसा का दांव लिखा एवं नगदी रकम 1850 रुपये, 01 डॉट पेन जप्त किया गया। इसी प्रकार थााना बागबाहरा में (05) नाम आरोपी अमन श्रीवास्तव पिता जीतू श्रीवास्तव उम्र 27 वर्ष साकिन वार्ड नंबर 3 थानापारा बागबाहरा जिला महासमुंद को एनएच 353 पिथौरा रोड पान दुकान के पास अवैध रूप से सट्टा पट्टी लिखते रंगे हाथों पकडा गया जिसके कब्जे से एक पन्ने में सट्टा पट्टी जिसमे विभिन्न अंको का पैसे का दांव लिखा है एवं नगदी रकम 1820 रूपये जप्त किया गया।
(06) राकेश बघेल पिता मुकुंद बघेल उम्र 31 वर्ष साकिन गणेशपारा वार्ड नंबर 4 थाना बागबाहरा जिला महासमुंद को मेन रोड 353 पिथौरा चैक पान दुकान के पास 3 पन्नों में विभिन्न अंको का पैसे का दांव लिखा सट्टा पट्टी एवं नकदी रकम 2110 रूपये, 01 डाॅट पेन जप्त किया गया। (07) राकेश साहू पिता स्वर्गीय प्रकाश साहू उम्र 34 वर्ष साकिन थाना पारा वार्ड नंबर 4 थाना बागबाहरा जिला महासमुन्द को PNB के सामने बागबहारा में 5 पन्नों में विभिन्न अंको का पैसे का दांव लिखा सट्टा पट्टी एवं नगदी रकम 1950 रूपये 01 डाॅट पेन मिला जिसे जप्त किया गया।
(08) धर्मेंद्र ठाकुर पिता प्रीतम ठाकुर उम्र 26 वर्ष साकिन वार्ड नंबर 3 थाना पारा बागबहरा को रोड एनएच 353 शासकीय अस्पताल के बाजू में 1 पन्नों में विभिन्न अंको का पैसे का दांव लिखा सट्टा पट्टी एवं नकदी रकम 2350 रूपये, 01 नग डाॅट पेन मिला जिसे जप्त किया गया। जिले के 02 थानों के प्रकरणों में 08 आरोपीयों के कब्जे से सट्टा पट्टी जिसमे विभिन्न अंको में पैसा का दांव लिखा एवं कुल नगदी रकम 25980 रुपये नकदी व डॉट पेन जप्त किया गया है। आरोपीयों के विरुद्ध थाना पिथौरा एवं थाना बागबाहरा में अपराध/धारा 4क जुआ एक्ट के तहत् कार्यवाही की गई है।
यह सम्पूर्ण कार्यवाही पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह (IPS) के मार्गदर्शन में अति0 पुलिस अधीक्षक आकाश राव एवं अनु0 अधिकारी(पु) पिथौरा प्रेमलाल साहू, अनु0 अधिकारी(पु) बागबाहरा अजय शंकर त्रिपाठी के निर्देशन में थाना प्रभारी पिथौरा निरीक्षक शिवानंद तिवारी, थाना प्रभारी बागबाहरा उप निरीक्षक स्वराज त्रिपाठी,सायबर सेल प्रभारी उप निरीक्षक नसीम उद्दीन खान, सउनि. प्रकाश नंद प्रआर. मिनेश ध्रुव, आर. शुभम पाण्डेय, मुकेश चन्द्रकार, कामता आवडे, छत्रपाल सिन्हा, विजय जांगडे, सौरभ तोमर, अभिषेक राजपूत, देव कोसरिया, संतोष सांवरा, दिनेश साहू, विरेन्द्र नेताम एवं थानों के टीम द्वारा किया गया है।
