बिलासपुर : बिलासपुर-रायपुर नेशनल हाईवे में एक दर्दनाक हादसा हो गया। यहां ट्रक ने एक बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद आरोपी चालक ट्रक लेकर फरार हो गया। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू कर दी।
जानकारी के मुताबिक यह पूरी घटना सरगांव थाना क्षेत्र की है। मृतक की पहचान तरुण कुमार प्रजापति (29 वर्ष) तिफरा के यदुनंदननगर निवासी के रूप में हुई जो कि कोनी में टिक-टॉक कैफे का संचालक था। बताया जा रहा है कि बुधवार को वह किसी काम से सरगांव गया था। देर शाम वह बाइक में सवार होकर वापस अपने घर वापस लौट रहा था। इसी दौरान वह सरगांव स्थित रेस्ट इन सर्विस एरिया के पास पहुंचा ही था उसी बीच रायपुर से बिलासपुर की ओर आ रही ट्रक उसे अपनी चपेट में ले लिया। हादसा इतना भीषण था कि बाइक के परखच्चे उड़ गए। युवक के सिर पर गंभीर चोट लगी जिससे वह खून से लथपथ घायल हो गया।
घटना के बाद आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल युवक को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने आरोपी चालक ट्रक चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। सीसीटीवी और टोल प्लाजा में एंट्री के आधार पर आरोपी की तलाश की जा रही है।