बलौदाबाजार। जिले के लवन थाना क्षेत्र में रविवार सुबह एक भीषण सड़क हादसा हो गया। शादी समारोह से मंदिर हसौद से जांजगीर-चांपा जाकर लौट रही बारातियों से भरी एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर पहले बिजली के खंभे से टकराई और फिर सड़क किनारे बने मकान की दीवार में जा घुसी। इस हादसे में चालक समेत सात लोग घायल हो गए।
स्थानीय ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए निजी वाहनों से सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई। राहत की बात यह रही कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई। बता दें कि हादसा धाराशिव गांव के समीप हुआ। घायलों ने बताया कि चालक को गाड़ी चलाते समय झपकी आ गई, जिसके कारण वाहन अनियंत्रित हो गया।
लवन थाना प्रभारी केशर पराग ने बताया कि घटना सुबह की है और स्कॉर्पियो में सवार सभी लोग मामूली रूप से घायल हुए। उन्होंने कहा, चालक ने अंतिम क्षणों में वाहन को नियंत्रित करने की कोशिश की, जिससे बड़ा हादसा टल गया। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर वाहन को कब्जे में लिया और मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।