कवर्धा:- जिले के पंडरिया थाना क्षेत्र के रेहुटा गांव में शुक्रवार को तेज रफ्तार कार का कहर देखने को मिला है. राह चलते लोगों को कार सवार ने रौंद दिया. इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है. पुलिस की शुरुआती जांच में खुलासा हुआ है कि यूपी पासिंग कार पंडरिया के रेहुटा गांव स्थित नेशनल हाईवे से गुजर रही थी. इस दौरान कार ने खेत से घर लौट रहे किसान और उसके परिवार को चपेट में ले लिया. इसमें एक महिला की मौत हो गई. जबकि पुरुष घायल है.
दो लोगों की हुई मौत:
इस हादसे में एक महिला बुरी तरह घायल हो गई. जिसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. यहां इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई. इस मृत महिला का नाम धन बाई महली है.
लोगों का फूटा गुस्सा:
इस हादसे के बाद लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है. लोगों ने कार में तोड़ फोड़ की है. उसके बाद गुस्साए लोगों ने मृतकों की लाश को सड़क पर रखकर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया है. प्रदर्शन कर रहे लोग मुआवजे की मांग कर रहे हैं.
कवर्धा बिलासपुर मार्ग जाम:
इस हादसे के बाद मचे हंगामे और प्रदर्शन की वजह से कवर्धा बिलासपुर मार्ग पर चक्काजाम हो गया है. लोगों के विरोध प्रदर्शन को देखते हुए मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है.
कवर्धा पुलिस के अधिकारी भी मौके पर मौजूद हैं. लोगों को समझाकर चक्काजाम खुलवाने का प्रयास किया जा रहा है. जिला प्रशासन की टीम ग्रामीणों को समझाने का प्रयास कर रही है.
