कोण्डागांव:- जिले के फरसगांव थाना क्षेत्र में गुरुवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें नशे में धुत एक बोलेरो चालक ने सरस्वती शिशु मंदिर की स्कूल बस को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में बस में सवार 20 से अधिक बच्चों में से 12 बच्चे घायल हो गए। हादसा पासंगी गांव के पेट्रोल पंप के पास उस समय हुआ, जब स्कूल बस रांधना से बच्चों को लेकर फरसगांव की ओर जा रही थी और बच्चों को बैठाने के लिए रुकी थी।
पुलिस के अनुसार, बोलेरो चालक हादसे के समय नशे की हालत में था और उसे घटना का कोई होश नहीं था। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस में बैठे बच्चे डर के मारे चीखने-चिल्लाने लगे। घायल बच्चों को तत्काल फरसगांव के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल चार बच्चों को जिला अस्पताल रेफर किया गया। अन्य बच्चों की हालत स्थिर बताई जा रही है।
फरसगांव थाना प्रभारी ने बताया कि बोलेरो चालक को हिरासत में ले लिया गया है और उसके खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 279 (लापरवाही से वाहन चलाना), 337 (लापरवाही से चोट पहुंचाना), और मोटर वाहन अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। चालक का मेडिकल टेस्ट कराया जा रहा है, जिसमें नशे की पुष्टि होने पर अतिरिक्त धाराएं जोड़ी जाएंगी। बोलेरो और स्कूल बस को भी जब्त कर लिया गया है।

