दुबई – एयर शो में डेमोंस्ट्रेशन में हिस्सा ले रहा एक तेजस प्लेन शुक्रवार दोपहर को क्रैश हो गया. इस बात की जानकारी न्यूज एजेंसी AP ने दी. HAL का बना यह प्लेन स्थानीय समयानुसार दोपहर करीब 2 बजकर 10 मिनट पर एक बड़ी भीड़ के सामने एरियल शो करते समय क्रैश हो हुआ. हादसे में पायलट की मौत हो गई है.
एयरपोर्ट के पास क्रैश साइट से घना काला धुआं उठता देखा गया, जिससे शो देखने के लिए इकट्ठा हुए बच्चों वाले परिवारों सहित देखने वालों में घबराहट फैल गई. यह अभी साफ नहीं है कि पायलट इम्पैक्ट से पहले इजेक्ट करने में कामयाब रहा या नहीं. इमरजेंसी टीमों के मौके पर पहुंचने के बाद अधिकारियों ने अभी और जानकारी नहीं दी है.

