प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ (Mahakumbh) में माला बेचने गईं इंदौर की रहने वाली मोनालिसा (Monalisa) ने सपने में भी सोचा होगा कि उनकी जिंदगी बदलने वाली है. मीडिया से लेकर सोशल मीडिया तक हर कोई मोनालिसा के बारे में बात कर रहा है. अब तो लोग उन्हें महाकुंभ की वायरल गर्ल के नाम से जानते हैं. उनके फोटोज और वीडियो आए दिन छाए रहते हैं. अब मोनालिसा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वो उदित नारायण (Udit Narayan) के गाने ‘तू चीज बड़ी है मस्त’ पर डांस करते नजर आ रही हैं. आइए जानते हैं कि मोनालिसा के इस वायरल वीडियो का सच क्या है.
मोनालिसा का वीडियो तेजी से हो रहा है वायरल
इंस्टाग्राम अकाउंट पर खुद को डिजिटल क्रिएटर बताने वाले ni8.out9 पर एक वीडियो शेयर किया गया है जो लोगों का ध्यान खींच रहा है. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि महाकुंभ की वायरल गर्ल मोनालिसा फिल्म ‘मोहरा’ के गाने ‘तू चीज बड़ी है मस्त’ पर डांस करते नजर आ रही हैं. उनकी बोल्ड अदाएं फैंस का ध्यान खींच रही है और ये वीडियो के वायरल होते ही ये चर्चा में आ गया. लेकिन आपको बता दें कि ये वीडियो फेक है और फेस स्वैप टेक्नोलॉजी के जरिए बनाया गया है. फिलहाल, मोनालिसा के इस डांस वीडियो को देखकर सोशल मीडिया यूजर्स खूब एंजॉय कर रहे हैं और रिएक्शन दे रहे हैं.