मुंबई :- जमाने के साथ जैसे-जैसे हम तेजी से आगे बढ़ते जा रहे हैं रिश्तों की मर्यादा भी तेजी से खत्म होते जा रही है। खासकर उन मामलों में जिनकी अनुमति भारतीय समाज या दुनिया का कोई भी समाज अनुमति नहीं देता है। रिश्तों को शर्मसार करने वाला ऐसा ही एक मामला मुंबई से सामने आया है, जहां 40 साल की लेडी टीचर ने 16 साल के नाबालिग छात्र के साथ अपनी हवस की भूख मिटाई है। आप ये जानकर हैरान हो जाएंगे कि इस काम के लिए लेडी टीचर स्टूडेंट को महंगे फाइव स्टार होटलों में लेकर जाती थी। फिलहाल मामला सामने आने के बाद पुलिस ने महिला शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई कर रही है।
मिली जानकारी के अनुसार आरोपी शिक्षिका शहर के एक नामी स्कूल में पदस्थ है, जहां वो अंग्रेजी विषय को पढ़ाती है। बताया गया कि आरोपी महिला शिक्षक की छात्र से मुलाकात साल 2024 में स्कूल के वार्षिक समारोह के दौरान हुई थी। पहली ही मुलाकात में ही लेडी टीचर पीड़ित छात्र को दिल दे बैठी थी। फिर लेडी टीचर ने अपनी एक सहयोगी को अपने दिल की बात बताई, फिर छात्र को फंसाने के लिए पूरा चक्रव्यू रचा गया।
बताया गया कि लेडी टीचर की सहयोगी ने छात्र को संबंध बानाने के लिए उकसाया और जनवरी 2024 में मिलाने के लिए लेकर गई। इसी दिन ही पहली बार लेडी टीचर ने छात्र के साथ संबंध बनाए। पुलिस के अनुसार, शिक्षिका छात्र को महंगे होटलों में ले जाती थी और वहां उसका यौन शोषण करती थी। कई बार उसने छात्र को नशा करने के लिए शराब पिलाई और उसे चिंता कम करने वाली दवाइयां दीं। इस शोषण के कारण छात्र को गंभीर चिंता और तनाव का सामना करना पड़ा।
छात्र के परिवार को उसके व्यवहार में बदलाव देखने के बाद इस घटना का पता चला। पहले उन्होंने इसे नजरअंदाज किया, यह सोचकर कि स्कूल खत्म होने के बाद मामला समाप्त हो जाएगा। हालांकि, जब छात्र ने 10वीं कक्षा की परीक्षा पास की और स्कूल छोड़ दिया, तब भी शिक्षिका ने उससे संपर्क करने की कोशिश की। उसने उनके घरेलू नौकर के जरिए छात्र को संदेश भेजा, जिसके बाद परिवार ने पुलिस में शिकायत दर्ज की। पुलिस ने शिक्षिका के खिलाफ पोक्सो एक्ट, भारतीय न्याय संहिता और जुवेनाइल जस्टिस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।