रायपुर : बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज जशपुर जिले के दुलदुला तहसील स्थित ग्राम पंचायत जामटोली के डेवाडेलंगी गांव पहुंचे, जहां उन्होंने मां शारदा धाम में पूजा-अर्चना कर प्रदेशवासियों की खुशहाली और समृद्धि की प्रार्थना की।
मां सरस्वती की आराधना और श्रद्धालुओं को शुभकामनाएं
मुख्यमंत्री साय ने मां सरस्वती मंदिर में विधिवत पूजा-अर्चना कर प्रदेशवासियों के ज्ञान, बुद्धि और समृद्धि के लिए प्रार्थना की। उन्होंने श्रद्धालुओं को बसंत पंचमी की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि माता सरस्वती की कृपा सदैव सभी पर बनी रहे और उनके आशीर्वाद से सभी को ज्ञान और विवेक प्राप्त हो।
शिक्षा और खेलों को बढ़ावा देने पर जोर
उन्होंने कहा कि वेदों में मानव योनि को अत्यंत दुर्लभ माना गया है, और इसे सार्थक करने के लिए अच्छे कर्मों की आवश्यकता होती है। उन्होंने इस धाम में शिक्षा के प्रचार-प्रसार और खेलों को प्रोत्साहित करने की पहल की सराहना की।
अखंड श्रीहरि कीर्तन और राम नाम जाप में हुई
सहभागिता मुख्यमंत्री साय ने मां शारदा धाम में आयोजित अखंड श्रीहरि कीर्तन और राम नाम जाप में भी भाग लिया। इस आयोजन में आसपास के 48 गांवों के श्रद्धालु और 12 कीर्तन मंडलियां सम्मिलित हुईं। उन्होंने श्रद्धालुओं के साथ मिलकर भजन-कीर्तन का आनंद लिया और धार्मिक आयोजनों को सामाजिक सौहार्द्र का प्रतीक बताया।
धार्मिक पर्यटन स्थल और गिरमा नदी की विशेषता
इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि यह धार्मिक स्थल छत्तीसगढ़ और झारखंड की संस्कृति को जोड़ने का कार्य कर रहा है। गिरमा नदी, जो इस धाम के पास प्रवाहित होती है, दो प्रदेशों की सांस्कृतिक धरोहर को समाहित कर अविरल बह रही है। इस क्षेत्र को धार्मिक पर्यटन के रूप में विकसित करने की संभावनाओं पर भी उन्होंने चर्चा की।