ओडिशा:- पुरी में बहुदा यात्रा समारोह चल रहा है. महाप्रभु भगवान जगन्नाथ, भगवान बलभद्र और देवी सुभद्रा की वापसी यात्रा शुरू हो रही है. इन तीनों महाशक्तियों के गुंडिचा मंदिर में एक सप्ताह तक रहने के बाद उनकी निवास श्रीमंदिर में वापसी होगी.
बहुदा यात्रा : 90 लोग बीमार और घायल, अस्पताल में भर्ती
पुरी में बहुदा यात्रा रथ खींचने के दौरान बीमार और घायल होने के बाद 90 लोगों को पुरी जिला मुख्यालय अस्पताल में भर्ती कराया गया. भीड़ के कारण कुछ भक्त सांस लेने में तकलीफ के कारण बेहोश हो गए.
रथ खींचने के दौरान उमड़े लाखों भक्त
भगवान जगन्नाथ की बहुदा रथ यात्रा या वापसी उत्सव आज औपचारिक रूप से शुरू हो गया. इसमें लाखों भक्तों ने भगवान बलभद्र के ‘तालध्वज’ 14 पहियों वाला रथ को खींचा. इसे देखने के लिए लाखों भक्त शहर में उमड़ पड़े हैं.
बहुदा यात्रा में रथों को ले जा रहे जगन्नाथ मंदिर
ओडिशा के पुरी में बहुदा यात्रा में भाग लेने के लिए भक्त पुरी में भगवान जगन्नाथ, भगवान बलभद्र और देवी सुभद्रा के रथों को खींचकर जगन्नाथ मंदिर तक ले जाते हुए.