लोकायुक्त टीम ने रिश्वत लेते तहसीलदार को किया गिरफ्तार
मध्यप्रदेश :- सागर लोकायुक्त ने पन्ना मे स्थिर तहसीलदार बंगले में की छापामार कार्यवाही।कल्याण सिंह निवासी दमोह से पत्नी के जमीन संबंधी आदेश के संबंध में तहसीलदा चन्द्रमणि सोनी मांगी थी रिश्वत। 9 हजार रुपये में तय हुआ था सौदा पूर्व में दे चुका है 4 हजार रुपये।लोकायुक्त सागर में की थी पीड़ित ने शिकायत आज हुई कार्यवाही। मौके से तहसील दार गिरफ्तार