गोरखपुर :- मामला यूनिवर्सिटी रोड पर गोरखपुर क्लब के सामने का है, जब कल दोपहर करीब 3.30 बजे एक ई-रिक्शा गोरखपुर क्लब के सामने बीच सड़क पर आकर रूका। उसका ड्राइवर अपनी ड्राइविंग सेट पर लेटा दिखा। सीट पर ही एक महिला बैठी थी। उसी की गोद में सिर रखकर आराम करता दिखा।
वीडियो में देखा जा सकता है कि इस दौरान वह उस महिला का हाथ पकड़कर अश्लीलता भी कर रहा था। उधर से गुजरने वाले लोगों ने कहा भी कि बीच रास्ते गाड़ी हटाकर किनारे कर लो, लेकिन दोनों ने ही उसे अनसुना कर दिया। सड़क पर गुजरते वाहन भी बीच में ई-रिक्शा खड़ी देख अगल-बगल से गाड़ी निकाल रहे थे। ई-रिक्शा के अंदर एक व्यक्ति और लाल रंग के सूट में बाल खोले हुए एक लड़की आगे की सीट पर बैठे थे। ई-रिक्शा का ड्राइवर आगे की सीट पर बैठी लड़की की गोद में लेटा हुआ था।
रोमांस का लाइव वीडियो वायरल
बताया जा रहा है कि दोनाें ही नशे थे। उन्हें हॉरन की आवाज भी नहीं सुनाई दे रहा था। बीच सड़क पर गाड़ी खड़ी कर एक दूसरे का हाथ पकड़कर आपस में बातें कर रहे थे। तभी कुछ लोगों ने वीडियो बनाना शुरू किया। यह देखकर ड्राइवर लेटे-लेटे ही ई-रिक्शा को आगे बढ़ाने लगा। इस दौरान उसके साथ बैठी लड़की उससे गाड़ी आगे बढ़ाने के लिए कह रही थी। हर कोई दोनों की हरकत से हैरान था। करीब 20 मिनट बाद वे गाड़ी लेकर आगे चले गए। इस बीच दोनों ही नशे में झूल रहे थे। उसी हाल में ही वे गाड़ी लेकर आगे निकल गए।

