रायपुर : एक तरफ आबकारी विभाग शराब की ब्रांड सुधारने में लगा हुआ है, दूसरी तरफ नशे के सौदागर नकली शराब से लोगों की सेहत बिगाड़ने पर तुले हैं। रायपुर से एक बड़ी खबर आयी है, जहां आबकारी विभाग ने नकली शराब की बड़ी खेप बरामद की है। बड़ी मात्रा में अलग-अलग ब्रांड की नकली शराब जब्त होने से हड़कंप मच गया है।
जानकारी के मुताबिक 2 हजार पाव शराब, 300 लीटर ओपी केमिकल जप्त किया गया है। नकली शराब को बाजार में खपाने की तैयारी थी। हालांकि आबकारी विभाग ने तस्करों की मंशा पर पानी फेर दिया। इस मामले में विभाग ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी मोतीलाल साहू और युवराज साहू से पूछताछ चल रही है, माना जा रहा है कि इस मामले में कुछ और खुलासे हो सकते हैं।
इस गिरोह का पर्दाफाश करने के लिए आबाकारी विभाग को अपने कुछ लोगों को कोचिया बनाकर भेजना पड़ा, तब जाकर ये गिरफ्त में आये। आबकारी विभाग अब इन आरोपियों से कुछ और राज उगलवाने की कोशिश में है, ताकि इसके सरगना तक पहुंचा जा सके।