बालोद। छत्तीसगढ़ के मगरलोड क्षेत्र के बेंद्राचूआ गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। 62 वर्षीय बुजुर्ग मनराखन ध्रुव पर तेंदुए ने हमला कर दिया। घटना उस समय हुई जब बुजुर्ग सड़क किनारे सो रहे थे, तभी तेंदुआ उन्हें उठाकर जंगल की ओर ले गया और मौत के घाट उतार दिया।
गांव में दहशत, वन विभाग और पुलिस मौके परघटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों ने घटना की सूचना वन विभाग और पुलिस को दी। मौके पर मगरलोड पुलिस और वन विभाग की टीम पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
उत्तर सिंगपुर वन परिक्षेत्र का मामलायह हादसा उत्तर सिंगपुर वन परिक्षेत्र के अंतर्गत आता है, जहां पहले भी तेंदुए की हलचल देखी गई थी। इस घटना के बाद ग्रामीणों में डर है और लोग रात में बाहर निकलने से कतरा रहे हैं। वन विभाग को इलाके में गश्त बढ़ाने की सलाह दी गई है।