बस्तर:- किरंदुल कोत्तावलसा केके रेल मार्ग पर एक बार फिर भूस्खलन हुआ है. बीते तीन दिनों से बस्तर और उसके आसपास के क्षेत्र में लगातार बारिश हो रही है. जिसके चलते भूस्खलन हुआ है. लैंडस्लाइड होने से इस मार्ग पर चलने वाली सभी ट्रेनें रद्द हो गई है. यह लैंडस्लाइड ओडिशा के कोरापुट के पास मल्लिगुड़ा- जरति रेलवे स्टेशन के बीच हुआ है.
लैंडस्लाइड से कई यात्री ट्रेनें कैंसिल:
रेलवे विभाग के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक के. संदीप ने बताया कि इलाके के भारी बारिश के चलते यह हादसा मल्लिगुड़ा व जरति के बीच हुआ है. भूस्खलन होने से इस रूट पर चलने वाली ट्रेने बाधित हुई है. मालगाड़ियों के अलावा यात्री ट्रेनें भी बाधित हुई है. खासकर किरंदुल- विशाखापट्टनम नाइट एक्सप्रेस और जगदलपुर- भुवनेश्वर हीराखंड एक्सप्रेस बाधित हुई है. गाड़ी नंबर 18108 जगदलपुर राउरकेला इंटरसिटी एक्सप्रेस भी कैंसिल की गई है.
लैंडस्लाइड की जानकारी मिलने के बाद रेल लाइन को दुरुस्त करने के लिए रेलवे विभाग के कर्मचारी जुट गए है. ट्रैक से मलबा हटाने का काम युद्धस्तर पर जारी है. उम्मीद जताई जा रही है कि कल तक रेल लाइन से ट्रेनों की आवाजाही शुरू हो जाएगी.