लाड़ली बहनों को रक्षाबंधन पर मिलेगी अतिरिक्त राशि, जल्द मिलेंगे इतने हजार रुपए, CM मोहन ने किया ऐलान
मध्य प्रदेश:- लोकप्रिय और महत्वाकांक्षी ‘मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना’ की पात्र महिलाओं के खुशखबरी है। हर साल की तरह की इस साल भी मोहन सरकार लाड़ली बहनों को रक्षाबंधन पर तोहफा देगी। साथ ही हर महीने मिलने वाली 12050 की किस्त की राशि बढ़ाई जाएगी, 3 साल में राशि को बढ़ाकर 3 हजार रुपए किया जाएगा। प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने लाड़ली बहनों को रक्षाबंधन पर योजना के तहत अतिरिक्त राशि देने की घोषणा की है।
लाड़ली बहनों के लिए बड़ी घोषणा
दरअसल, बुधवार को रीवा दौरे पर पहुंचे मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने गंगेव में आयोजित एक भव्य कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने स्वसहायता समूहों के सशक्तिकरण के लिए किए गए प्रयासों का जिक्र किया और मनगवां विधानसभा में विकास कार्यों का लोकार्पण किया। इस दौरान सीएम ने लाड़ली बहनों को लेकर बड़ी घोषणा की।
महिलाओं को संपत्ति के पंजीकरण में छूट जारी
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मनगवां में महिला स्वसहायता समूह सशक्तिकरण सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ी जाएगी। उन्होंने कहा कि लाड़ली बहना योजना का उद्देश्य महिलाओं की सामाजिक और आर्थिक स्थिति को सुदृढ़ बनाना है। इस योजना के अंतर्गत सरकार महिलाओं को संपत्ति के पंजीकरण में 2 प्रतिशत की छूट दे रही है, जिससे पिछले एक साल में 70 प्रतिशत संपत्तियां महिलाओं के नाम पर पंजीकृत हुई हैं।
1250 से बढ़ाकर 3 हजार तक करेंगे योजना की राशि
इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि लाड़ली बहना योजना लगातार जारी रहेगी। सीएम ने कहा कि लाड़ली बहना योजना की राशि 3 वर्ष में बढ़ाकर 3 हजार रुपये तक ले जाएंगे। इससे महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने में मदद मिलेगी। इसके अलावा, रक्षाबंधन के अवसर पर लाड़ली बहनों को अतिरिक्त धनराशि दी जाएगी।
विंध्य में खुलेगा प्रशिक्षण केंद्र, बढ़ेगी बहनों की आय
मुख्यमंत्री ने महिला स्वसहायता समूह सशक्तिकरण सम्मेलन में कहा कि महिलाओं को उद्योग स्थापित करने के लिए छूट और प्रशिक्षण की सुविधा भी दी जा रही है। विंध्य क्षेत्र में रेडीमेड कपड़े बनाने के लिए एक प्रशिक्षण केंद्र शुरू किया गया है, जिससे महिलाएं हर महीने 13 हजार रुपए तक की आय कमा सकेंगी। मुख्यमंत्री ने इस सम्मेलन में 49 करोड़ से ज्यादा के निर्माण कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया। (Ladli Behna Yojana CM Mohan big announcement)
किसानों को देंगे सोलर बिजली कनेक्शन
सीएम मोहन यादव ने रीवा के विकास को लेकर भी कई बड़ी घोषणाएं कीं। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में हम किसानों को 5 रुपए में सिंचाई के लिए बिजली का कनेक्शन देंगे। अगले 3 सालों में 32 लाख किसानों को सोलर पंप देकर बिजली के बिल से मुक्ति दिलाएंगे। किसान सोलर से प्राप्त बिजली का उपयोग करेंगे और अतिरिक्त बिजली को सरकार खरीद कर किसानों को पैसा देगी। सम्मेलन के दौरान उन्होंने दूध उत्पादन को दोगुना करने और मनगवां में स्टेडियम निर्माण सहित कई विकास परियोजनाओं की सौगात दीं। (CM Mohan Yadav)
हिनौती गौधाम में बांध निर्माण की घोषणा
मुख्यमंत्री ने जनपद पंचायत गंगेव के भवन निर्माण और हिनौती गौधाम में बांध निर्माण की घोषणा की। साथ ही देवास हाईस्कूल के हायर सेकेंडरी स्कूल का उन्नयन करने का ऐलान किया। सीएम ने मनगवां तिवनी मोड़ से प्रयागराज रोड तक टू लेन सीसी रोड निर्माण किए जाने की घोषणा की, इस साढ़े पांच किलोमीटर लंबी रोड के निर्माण पर 16.5 करोड़ रुपए की लागत आएगी।
एमपी को दूध की राजधानी बनाने की योजना
सीएम ने मध्य प्रदेश को दूध की राजधानी बनाने की योजना पर फोकस किया, उन्होंने कहा कि वर्तमान में एमपी पूरे देश के 9 प्रतिशत दूध का उत्पादन करता है, जिसे बढ़ाकर 20 प्रतिशत तक किए जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसके लिए गौ पालन करने वालों को अनुदान दिया जाएगा, ताकि दूध उत्पादन में वृद्धि हो सके।