जानें कितना खतरनाक है जीभ का कैंसर, कैसे होता है और क्या हैं इसके लक्षण
नई दिल्ली :- जीभ का कैंसर एक प्रकार का सिर और गर्दन का कैंसर है जो जीभ में डेवलप होता है. विशेषज्ञों के अनुसार, यह तब होता है जब जीभ की कोशिकाएं अनियंत्रित रूप से बढ़ने लगती हैं. बता दें, जीभ एक शरीर का महत्वपूर्ण अंग है. यह मांसपेशियों और नसों से बनी होती है और बोलने, खाने, निगलने और स्वाद लेने में मदद करती है. जीभ के कैंसर को ओरल टंग कैंसर कहा जाता है.
जीभ का कैंसर एक गंभीर बीमारी है, जो जीभ की कोशिकाओं में होती है. यह कैंसर जीभ पर ट्यूमर या घाव पैदा कर सकता है. यह एक प्रकार का सिर और गर्दन का कैंसर है, जिसमें मुंह के अंदर या बाहर का कैंसर भी शामिल है,और इसके शुरुआती लक्षण तुरंत दिखाई नहीं देते हैं.
हालांकि, कुछ संकेत और लक्षण हैं जिन्हें ध्यान में रखना बेहद जरूरी होता है. बता दें, जीभ के कैंसर के शुरुआती लक्षणों में अक्सर जीभ के किनारे पर एक दर्दनाक गांठ या घाव शामिल होता है, जिससे आसानी से खून बह सकता है और ठीक होने में बाधा आ सकती है. मुंह या जीभ में दर्द भी एक आम लक्षण है. इसके साथ ही…
जबड़े में लगातार दर्द
बोलने, चबाने या निगलने में कठिनाई
गले में जलन या दर्द जो कुछ दिनों में ठीक नहीं होता
गर्दन या कान में दर्द
गले में लगातार कुछ फंसा हुआ महसूस होना
मुंह में गांठ या गाढ़ापन
जीभ, गालों की भीतरी परत, मसूड़ों, मुंह की छत या टॉन्सिल पर लाल या सफेद धब्बा
गला बैठना
लूज दांत या डेन्चर
जीभ की सूजन जो कुछ सप्ताह तक ठीक नहीं होती
जीभ के कैंसर होने का खतरा किसे होता है
जीभ का कैंसर किसी को भी हो सकता है, लेकिन कुछ फैक्टर्स इसके रिस्क को बढ़ा देते हैं, जैसे कि…
किसी भी प्रकार का तम्बाकू सेवन, जैसे सिगरेट या सिगार पीना, तम्बाकू चबाना या सूंघकर तंबाकू लेना
होंठों का पराबैंगनी (यूवी) प्रकाश के नेचुरल या आर्टिफिशियल सोर्स के संपर्क में आना, जैसे कि सूर्य और टैनिंग बेड
कमजोर प्रतिरक्षा प्रणाली
ह्यूमन पेपिलोमावायरस (एचपीवी) इंफेक्शन
अत्यधिक शराब का सेवन
जीभ के दो भाग होते हैं और कैंसर उनमें से किसी में भी विकसित हो सकता है.
सामने वाला हिस्सा वह क्षेत्र है जिसे आप देख सकते हैं. इसे ओरल जीभ कहा जाता है. जीभ के इस हिस्से में विकसित होने वाले कैंसर को मुंह का कैंसर कहा जाता है.
वहीं, पिछला हिस्सा जीभ का आधार होता है, जो गले (ग्रसनी) के बहुत करीब होता है. यह वह क्षेत्र है जिसे आप देख नहीं सकते. जीभ के इस हिस्से में विकसित होने वाले कैंसर को ऑरोफरीन्जियल कैंसर कहा जाता है.
