जबलपुर:- रात बरगी के एक रिसॉर्ट में पार्टी करने जुटे युवकों के बीच जमकर विवाद हो गया। इस दौरान चाकूबाजी में पांच युवक घायल भी हो गए। जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। चाकूबाजी करने वालों में भाजपा युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष का नाम भी सामने आ रहा है। इधर, घटना के बाद देर रात को बरगी पुलिस चौकी की टीम मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए भेजकर आरोपियों की तालाश शुरू कर दी है।
हिंसक विवाद की वजह महज एक सिगरेट थी, जिसको लेकर दो गुट आपस में भिड़ गए। जानकारी के मुताबिक बरगी नगर में एसएसबी रिसोर्ट है, जहां पर कि जबलपुर से आधा दर्जन लड़के अपने एक साथी शरद यादव का जन्मदिन मनाने पहुंचे थे। बरगी नगर निवासी आशुतोष नाथ कुछ दिनों से जबलपुर में रह रहा था। रविवार की रात को वह अभिलाष चौधरी, विष्णु रजक और राहुल पाठक के साथ बरगी के एसएसबी रिसोर्ट पहुंचा, जहां इनकी बर्थ-डे पार्टी चल रही थी।