गोवा :- गोवा के अरपोरा में एक नाइट क्लब में देर रात बड़ा हादसा हो गया। इस हादसे में 23 लोगों की दर्दनाक मौत हो गयी। बताया जा रहा है कि अरपोरा गांव के एक नाइटक्लब में देर रात भीषण आग लगने से क्लब में मौजूद 3 महिला समेत कुल 23 लोगों की मौत हो गई है। इनमें कुछ पर्यटक भी शामिल हैं। मरने वालों में ज्यादातर क्लब के कर्मचारी हैं, जो वहां काम कर रहे थे। वहीं घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
क्लब में भीषण आग की वजह सिलेंडर ब्लास्ट बताया जा रहा है। वहीं घटना की जानकारी के बाद एफएसएल की टीम आग लगने के कारणों की जांच में जुट गयी है। जानकारी के मुताबिक गोवा के अरपोरा इलाके में शनिवार देर रात ये भीषण घटना सामने आयी। क्लब में पर्यटकों के साथ ही क्लब स्टाफ बड़ी संख्या में मौजूद था। इसी बीच देर रात 12 बजें के लगभग क्लब के कीचन में सिलेंडर ब्लास्ट हो गया। जिससे कीचन में भीषण आग लग गयी।
देखते ही देखते आग पूरे क्लब में फैल गयी। जिससे वहां मौजूद लोगों का दम घुटने लगा। और इस घटना में 23 लोगों की मौत हो गयी। मरने वालों में 3 महिलाएं भी शामिल है। वहीं घटना की सूचना मिलते ही गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत और स्थानीय विधायक माइकल लोबो मौके पर पहुंचे। सीएम ने बताया कि मरने वालों में तीन महिलाएं और 3 से 4 पर्यटक् शामिल हैं। बताया जा रहा है कि इस हादसे में तीन लोगों की मौत जलने और बाकी लोगों की मौत दम घुटने से हुई है।
मुख्यमंत्री ने हादसे की पूरी जांच करने और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की बात कही है। घटना की प्राथमिक जांच में पता चला है कि नाइट क्लब ने फायर सेफ्टी नियमों का पालन नहीं किया गया था। मौके पर पहुंची दमकल की कई गाड़ियों से क्लब में लगी आग पर देर रात तक काबू पाया जा सका। घटनास्थल पर गोवा प्रशासन के सीनियर अफसरों के साथ हीप पुलिस के अधिकारी मौजूद है। आज सुबह फॉरेंसिक की टीम आग लगने की असल वजह की जांच करेगी।
क्लब की सीढ़ियों पर मिले शव, कीचन से फैली पूरे क्लब में आग
गोवा के डीजीपी आलोक कुमार ने बताया कि इस घटना में 23 लोगों के शव बरामद किए जा चुके हैं। मरने वालों में ज्यादातर क्लब में काम करने वाले कर्मचारी थे। डीजीपी ने बताया कि आग सबसे पहले ग्राउंड फ्लोर में बनी रसोई से क्लब के दूसरे हिस्सों में फैली। इसलिए सबसे ज्यादा शव किचन एरिया से मिले हैं। भागने की कोशिश में दो लोगों की मौत सीढ़ियों पर हुई। पुलिस ने घटनास्थल को सील कर जांच शुरू कर दी है।

