लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मोहनलालगंज थाना क्षेत्र में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक युवक ने संपत्ति विवाद को लेकर अपने ही माता-पिता की हथौड़े से क्रूरतापूर्वक हत्या कर दी। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
बता दें कि यह वारदात मोहनलालगंज के जबरौली गांव में हुई। पीड़ित जगदीश वर्मा 70 वर्ष और उनकी पत्नी शिवप्यारी 68 वर्ष अपने बेटे ब्रिशकित उर्फ लाला के साथ रहते थे। बताया जा रहा है कि पिता-पुत्र के बीच संपत्ति को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था। शनिवार देर रात भी दोनों के बीच तीखी बहस हुई, जो हिंसक हो गई। आक्रोश में आकर ब्रिशकित ने हथौड़े से अपने माता-पिता पर ताबड़तोड़ वार कर दिए।
पड़ोसियों ने बताया कि माता-पिता की चीखें सुनकर लोग मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक ब्रिशकित फरार हो चुका था। घायल बुजुर्ग दंपती को मोहनलालगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) ले जाया गया, जहां से उन्हें ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया। हालांकि, इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई।
पुलिस ने पीड़ितों के छोटे बेटे देवदत्त की शिकायत पर मामला दर्ज किया है। एसीपी रजनीश वर्मा ने बताया कि आरोपी की तलाश में टीमें लगाई गई हैं और जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।