कवर्धा:- कबीरधाम जिले की कुकदूर पुलिस ने गुटखा और तंबाकू की बड़ी खेप पकड़ी है. मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ सीमा स्थित चेकपोस्ट पर चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक ट्रक गुटखा और तम्बाकू पकड़ा है.
कवर्धा में करोड़ों का गुटखा तंबाकू पकड़ाया: कबीरधाम जिला मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ का सीमावर्ती जिला है. जिसके चलते चिल्फी और कुकदूर मार्ग से आए दिन गैरकानूनी समान की तस्करी की जाती है. जिसके चलते पुलिस टीम मार्ग में बेरिकेडिंग लगाकर आने जाने वाली वाहनों की चैकिंग करती है. गुरुवार को साधारण चेकिंग के दौरान ट्रक को रोक कर तलाशी लेने पर एक करोड़ से अधिक का अवैध नशीली पदार्थ पकड़ा गया है.
पोलमी चेकपोस्ट में पुलिस को बड़ी सफलता: पंडरिया डीएसपी भूपत सिंह ने बताया की गुरुवार को कुकदूर थाना अंतर्गत पोलमी चेकपोस्ट में साधारण चेकिंग के दौरान ट्रक की जांच की गई. जांच करने में ट्रक में गुटखा और तंबाकू भरा हुआ था. जिसकी कीमत लगभग 1 करोड़ रुपए है.
दिल्ली से ओडिशा जा रहा था ट्रक: पुलिस ने आरोपी ट्रक चालक को भी पकड़ा है. उसके पास माल को लेकर ना ही कोई वैध दस्तावेज थे ना ही जीएसटी बिल. जिसके बाद पुलिस ने ट्रक और माल दोनों को जब्त किया. बताया जा रहा है कि करोड़ रुपये का पान मसाला, गुटखा और तंबाकू लेकर दिल्ली से ओडिशा ले जाया जा रहा था.