बिलासपुर। दुर्ग जिले के 17 वर्षीय कबड्डी खिलाड़ी लक्की ने बिलासपुर के जंगल में पेड़ पर फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। इस दिल दहलाने वाली घटना को उसने इंस्टाग्राम पर लाइव-स्ट्रीम किया, जिसे देखकर लोग स्तब्ध रह गए। लाइव वीडियो के दौरान करीब 22 लोग उसे देख रहे थे और उसे रोकने का प्रयास कर रहे थे, लेकिन वह नहीं रुका।
घटना 18 अप्रैल 2025 की है। जानकारी के अनुसार, लक्की दुर्ग के कुम्हारी क्षेत्र के जांजगिरी गांव का रहने वाला था। वह 15 अप्रैल को बिलासपुर आया था और 17 अप्रैल को अपने परिजनों को मैसेज के जरिए आत्महत्या करने की बात कही थी। उसने परिजनों से कहा था कि वे बिलासपुर आकर उसका शव ले जाएं। इसके बाद 18 अप्रैल को उसने बिलासपुर के तोरवा क्षेत्र के सिलपहरी के पास जंगल में फांसी लगाने का लाइव वीडियो बनाया। करीब सात मिनट के इस वीडियो में वह फंदे पर लटकता नजर आया।
लक्की ने लाइव के दौरान अपने पिता से कहा, “पापा, बिलासपुर के जंगल में आकर मुझे खोज लेना।” यह सुनकर परिजन तुरंत कुम्हारी थाने पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही परिजन बिलासपुर के लिए रवाना हो गए। हालांकि, वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस लक्की का शव बरामद करने में लगी हुई है पुलिस लगतार सर्च कर रही है तोरवा, सिरगिट्टी, सरकंडा और अन्य थाना क्षेत्रों के जंगलों में तलाश कर रही है
यह घटना सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है, और लोग इस दुखद घटना पर शोक व्यक्त कर रहे हैं। लक्की के इस कदम के पीछे के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि आखिर क्या वजह थी जिसने इस युवा खिलाड़ी को इतना बड़ा कदम उठाने के लिए मजबूर किया।