रायपुर : छत्तीसगढ़ के कई शहरों में आयकर विभाग ने छापेमारी की है, आज तड़के सुबह फिर एक बार फिर IT की रेड ने सभी को चौका दिया,खबर है कि इनकम टैक्स (IT) ने बिप्ल बंसल इंफ्रा प्राइवेट लिमिटेड देवेंद्र नगर रायपुर ग्रुप के मालिक जयदीप बंसल के घर और दफ्तर, स्वस्तिक समूह (सुनील साहू), सहेली ज्वैलर्स (भलाई) और आरके रोडवेज (आशीष अग्रवाल) राकेश अग्रवाल, फाइनेंस कारोबारी कमलेश वैध के ठिकानों पर आयकर की टीमों ने दी दबिश दी है।
वही खबर ये भी है कि आईटी के 50 से अधिक अफसर छत्तीसगढ़ पहुंचे है, जिन्होंने बंसल ग्रुप सहित अन्य 20 से अधिक ठिकानों पर आईटी में दबिश दी है. बताया जा रहा है कि आईटी किस रेड की कार्रवाई में मुख्य रूप से ट्रांसपोर्टर, बिल्डर, और बड़े सप्लायर को टारगेट पर रखकर छापामार कार्रवाई की गई है।
बता दे कि इससे पहले भी आयकर विभाग ने छत्तीसगढ़ में कोयला, इस्पात और ट्रांसपोर्ट के कारोबार से जुड़े ग्रुप के ठिकानों पर की छापेमारी की कार्रवाई कि थी यह कार्रवाई रायपुर के साथ ही बिलासपुर, रायगढ़, सक्ती और बाराद्वार में दो से तीन दिनों तक चली थी, आयकर विभाग की इस कार्रवाई में मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की 100 सदस्यीय टीम शामिल थी, इनके साथ ही सीआरपीएफ के 100 से ज्यादा जवान शामिल थे.