कोरबा :- अंधविश्वास की काली छाया ने एक बार फिर इंसानियत को झकझोर दिया है सामाजिक प्रताड़ना की हदें पार कर दी। आदिवासी बाहुल्य कोरबा जिले के सुदूर वनांचल में अंधविश्वास तिलिस्म ढहाया थाना पसान क्षेत्र के पुलिस सहायता केंद्र कोरबी ग्राम पंचायत कापू के आश्रित ग्राम कुरथा के जितेंद्र सारथी पिता रमाशंकर सारथी विरुद्ध मनोज कुमार धनवार पिता लाल धनवार निवासी kurtha चौकी कोरबी आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि आरोपी जितेंद्र सारथी द्वारा तुम जादू टोना करते हो कह कर मारपीट करने की धमकी दिया की रिपोर्ट पर टोनही प्रताड़ना अधिनियम अंतर्गत प्रकरण दर्ज कर जांच में अपराध घटित करना पाया गया। शिकायत पर पुलिस तत्परता दिखाते हुए आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार कर लिया।
यह घटना सिर्फ एक अपमान नहीं बल्कि कोरबा जिले के अंदर उस सोच का आईना है जो आज भी समाज को जकड़े हुए हैं सवाल यह है कि क्या हम वास्तव में आधुनिक भारत में है या अभी अंधविश्वास की जंजीरों में कैद है? 21वीं सदी में भी अंधविश्वास परोस कर इंसानियत को कुचला जाता रहा तो शिक्षा और जागरूकता का असली उद्देश्य अधूरा रह जाएगा! गांव वालों का कहना है कि अब समय आ गया है लोग अंधविश्वास की वेडियो को तोड़े आज अगर एक को टोनहीं कह कर पुकारा गया तो कल किसी और के साथ भी हो सकता है । हमें एकजुटता से मिलकर इन कुरीतियों को समाप्त करना होगा। जब तक शिक्षा और जागरूकता की रोशनी हर घर तक नहीं पहुंचेगी तब तक अंधविश्वास समाज की जड़ों को खोखला करता रहेगा आज भी कोरबा जिले के ग्रामीण अंचलों में अंधविश्वास गहरी जड़े जमाए हुए हैं जागरूकता की कमी के कारण लोग विज्ञान और तर्क की बजाय अंधविश्वास पर भरोसा करते हैं जिसका खामियाजा निर्दोष लोगों को भुगतना पड़ता है।
घटना के संबंध में पुलिस प्रशासन की ओर से वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित कर आरोपी गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है उक्त सम्पूर्ण कार्रवाई में चौकी प्रभारी कोरबी उपनिरीक्षक सुरेश कुमार जोगी, आरक्षक रितेश शर्मा ,संजय साहू,परमानंद दिवाकर प्रधान रक्षक आनंद तिर्की की विशेष सराहनीय भूमिका रही है।